सहसपुर-: नशे के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही में कल शुक्रवार को सहसपुर पुलिस ने क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को 150 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कल शुक्रवार को थाना सहसपुर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चलाए गए एक चेकिंग अभियान में एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को दर्रारेट चैक पोस्ट के पास संदिग्धता के आधार पर रोककर चेक किया तो उसके कब्जे से पुलिस ने 150 ग्राम अवैध चरस बरामद की। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान वहीद(37) पुत्र मौ0 हसन निवासी बडा रामपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून के रूप में हुई है। पकड़ा गया अभियुक्त थाना सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है,जो पूर्व में कई बार नशा तस्करी व अन्य अभियोगो मे जेल भेजा जा चुका है ।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।