News :
पर्यटन सीजन के तहत कप्तान ने जांची शहर के मुख्य रास्तों की व्यवस्था दून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान शांति व्यवस्था भंग करने वाले 3 व्यक्तियों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने की कार्यवाही 14 वर्ष से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान परीक्षार्थियों से मोटी रकम वसूल सरकारी नौकरियों में धांधली करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार पौड़ी पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 08 चालकों तथा 02 नाबालिग चालकों के वाहनों को किया सीज कर चालकों के डीएल किये निरस्त सराहनीय: 7 बच्चो के जीवन मे ए.एच.टी.यू ने किया ज्ञान का उजाला बहादराबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल, गिरफ्तार उपजिलाधिकारी चमोली व पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने चारधाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 3 व्यक्तियों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने की कार्यवाही

  • Share
शांति व्यवस्था भंग करने वाले 3 व्यक्तियों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने की कार्यवाही

shikhrokiawaaz.com

04/22/2025


कलियर:जनपद हरिद्वार में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए  पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में जनपद पुलिस शांति व्यवस्था भंग करने वालो पर लगातार कार्यवाही कर रही है,जिस क्रम में  कलियर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने पर 03 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार थाना कलियर क्षेत्रन्तर्गत चौकी ईमली खेडा मे ग्राम रांगड वाला से 02 पक्ष अपनी-2 शिकायत लेकर चौकी ईमलीखेडा आये दोनो पक्षो को चौकी प्रभारी द्वारा सहानुभूति पूर्वक समझाया जा रहा था सुनवायी के दौरान दोनो पक्ष गुस्से मे आग बबुला होकर चौकी कार्यालय मे ही जोर आजमाईश करते हुये लातघूसे मारने लगे।
पुलिस द्वारा दोनो पक्षों का छुटछुटावा कर पुनः दोनो पक्षो को समझाना चाहा किन्तु नही माने अन्य कोई चारा न देख पुलिस द्वारा और कोई चारा ना सुझते हुये शान्ति भंग करने वाले प्रथम पक्ष के 1.अशोक पुत्र पाल्लेराम नि0 रांगडवाला थाना पिरान कलियर व द्वितीय पक्ष के 2.ओमप्रकाश पुत्र नि0 रांगडवाला थाना पिरान कलियर 3.मोनू पुत्र ज्ञानचन्द नि0 जटोल थाना देवबन्द सहारनपुर के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
Comments
comment
date
latest news
कप्तान अजय ने अपनी टीम संग ग्राउंड ज़ीरो पर ड्यूटी कर मनाया नववर्ष

कप्तान अजय ने अपनी टीम संग ग्राउंड ज़ीरो पर ड्यूटी कर मनाया नववर्ष