हरिद्वार: नशा मुक्त देवभूमि बनाने को लेकर उत्तराखंड पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली, थानों के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा कल थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर अभियुक्त राजन पुत्र चबील निवासी मुण्डाखेडा कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ लक्सर क्षेत्र से धर दबोचा।
वही दूसरे मामले में पुलिस ने एक सटोरी को गिरफ्तार किया है।
जनपद में अवैध कार्यवाही के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा कल शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान 01 आरोपी सोनित पुत्र ऋषिपाल नि0 मौहल्ला राविदास मन्दिर के पास सुल्तानपुर लक्सर को सुल्तानपुर क्षेत्र से सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया।