हरिद्वार-: ईनामी व कुख्यात बदमाशों की एक के बाद एक धरपकड़ कर रही एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा कल देर रात जनपद हरिद्वार निवासी एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिधौली से गिरफ्तार किया है। कुख्यात द्वारा थाना भगवानपुर में अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसाई थी जिसमे एक युवक घायल हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक सैनी(25) पुत्र सौराज सिंह निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के विरुद्ध जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर, लक्सर, गंगनहर व उत्तर प्रदेश के थाना नागल में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज है,अभियुक्त के खिलाफ थाना भगवानपुर में आर्म्स एक्ट,गुंडा एक्ट,गैंगस्टर एक्ट आदि में ढेरो मुकदमे दर्ज है,जिसके चलते भगवानपुर पुलिस ने अभियुक्त को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 11 मार्च को दूसरे पक्ष पर अन्धाधुन फायरिंग की गई थी,जिसमें एक युवक घायल हो गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर में अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 307/147/148/149/504/506 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। घटना में अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था,जिसके चलते पुलिस कप्तान हरिद्वार द्वारा अभियुक्त के ऊपर 25 हज़ार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। अभियुक्त काफी शातिर किस्म का होने के चलते अपने मोबाइल का इस्तेमाल नही कर रहा था ,जिसके चलते वह लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। अभियुक्त के वांछित व ईनामी होने के चलते इस दौरान एसटीएफ को अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी हुई।जिसपर एसटीएफ द्वारा अभियुक्त के विषय मे मैन्युअल सूचना एकत्रित की गई व लगातार कड़े प्रयासों के उपरांत कल रविवार देर रात अभियुक्त को देहरादून के थाना प्रेमनगर अंतर्गत बिधौली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पुलिस से बचने को अपनी पहचान छिपाकर बिधौली में रह रहा था।