नरेंद्र नगर: नरेंद्र नगर में हर साल आयोजित होने वाले माँ कुंजापुरी मेले में पिछले साल की तरह इस साल भी सुनील ग्रोवर ने लोगो का अपने अंदाज़ में दिल जीत लिया।
कुंजपुरी मेले का आग़ाज़ यू तो 27 अक्टूबर को हो गया था। जिसका उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल, मेला सचिव एसडीएम आशीष चंद्र घिल्डियाल, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की उपस्थिति में किया गया।
मेले में स्थानीय लोकगायक रेशमा शाह, राजेंद्र भंडारी, प्रीतम भारतवाण, उप्रेती बहनें , बीना बोरा, हिमाचली लोकगायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा , बॉलीवुड पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, बब्बल राय, स्थानीय बैंड पांडवास के साथ साथ सुनील ग्रोवर की प्रस्तुति की गई।
*गुत्थी ने लोगो को अपना बना लिया*
मेले के समापन से एक दिन पहले 3 अक्टूबर को हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने अपने सबसे लोकप्रिय किरदार गुत्थी बन कर धमाकेदार एंट्री के साथ ही अपने फैन्स को चौका दिया।
जिसके बाद रिंकू भाभी, डॉ मशहूर गुलाटी बन कर लोगो को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। सुनील ग्रोवर ने अमिताब बच्चन बन स्थानीय लोगो के साथ कौन बनेगा करोड़पति भी खेला। अंत में सुनील ग्रोवर ने नरेंद्रनगर की जानता को शुक्रिया व बड़े ही अपनेपन से साथ अलविदा कहा व वन मंत्री सुबोध उनियाल का धन्यवाद कर उन्होंने अगली बार फिर से बुलाने को कहा।