रिश्तों को तार तार कर दुष्कर्म का आरोपी दादा गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
06/14/2024
रुड़की:रुड़की के पिरान कलियर में रिश्तों को तार तार कर अपनी ही मंदबुद्धि पोती का देहशोषण करने वाले दादा को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कल वीरवार को शिकायतकर्ता द्वारा उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में अपने दादा के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवायी गयी थी।
उक्त घटना को गम्भीरता से देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी निर्देश दिए,जिस क्रम में कलियर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी तेजपाल पुत्र मीर सिंह ग्राम मच्छरहेडी थाना पिरान कलियर को ग्राम माच्छरहेड़ी पुल के पास से धर दबोचा।
Comments
comment
date
latest news