देहरादून-: कल मंगलवार देर रात केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आकस्मिक निधन होने के बाद उत्तराखंड की राजनीति समेत भाजपा में गहरा शोक है। विधायक शैलारानी के देहांत के बाद कल मंगलवार को उनके परिजनों द्वारा उनका पार्थिव शरीर राजपुर रोड़ स्थित उनके आवास पर लाया गया,जहां आज बुधवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिवंगत विधायक को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी गयी।
कैबिनेट मंत्री द्वारा दिवंगत विधायक के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह अत्यंत दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शैलारानी रावत का निधन पार्टी, राजनीति और क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।