विकासनगर-: सहसपुर अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट में वांछित फरार चल रहे एक अभियुक्त को विकासनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
सहसपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ में शामिल 03 अभियुक्तों 1- जीशान पुत्र बुन्दु निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0, 02- असलम पुत्र नयाजमुलदीन निवासी खेरीबांस ताजेवाला प्रतापनगर थाना खिजरावाद जिला यमुनानगर हरियाणा 03-आरिफ पुत्र शहीद निवासी सिकरोडा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, जिनके द्वारा गिरोह बनाकर उक्त घटनाओ को अंजाम दिया गया था, के विरुद्ध दिनांक – 15 सितंबर को कोतवाली सहसपुर में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, जिसमे अभियुक्त जीशान पुत्र बुद्धू तथा असलम पुत्र नयाजमुलदीन को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त आरिफ पुत्र शहीद की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी तंत्रो के हवाले से उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी थी। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से भी लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये गए, पर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
अभियुक्त को पकड़ने को पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप कल शनिवार की रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त आरिफ पुत्र शहीद निवासी सिकरोडा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सहसपुर व डोईवाला में आपराधिक मुकदमे दर्ज है।