काठगोदाम-: लंबे समय से फरार चल रहे 4 वारंटियों को आज काठगोदाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
वारंटियों, कुख्यात व फरार अभियुक्तो के खिलाफ जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज काठगोदाम पुलिस द्वारा थाने में 138 एनआई एक्ट व आबकारी अधिनियम में लंबे समय से फरार चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान 1. शंकर राम पुत्र मोहन राम निवासी- खाती जनरल स्टोर के पास जवाहर ज्योति दमुवाढुगा काठगोदाम जनपद नैनीताल, 2.प्रकाश चंद्र पुत्र टीकाराम निवासी- कुमाऊं कॉलोनी जवाहर ज्योति दमुवाढुगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल , 3.कैलाश मार्तोलिया पुत्र कालूराम निवासी हिमालयन स्कूल लाइन जवाहर ज्योति दमुवाढुगा नियर क्वींस पब्लिक स्कूल काठगोदाम जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया है।
इसी के साथ पुलिस टीम द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम में फरार अभियुक्त सुरेश बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी गोकुल नगर दमुवाढुगा काठगोदाम जनपद नैनीताल को भी पकड़ा है।