News :
डीबीएस के वार्षिक उत्सव पर बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने बांधा समा उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य: डीजीपी मसूरी को ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए तैयार कर रहे जिलाधिकारी सविन बंसल पौड़ी पुलिस ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र में तेज की गश्ती दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का किया खुलासा चोरी की घटना में शामिल तीन शातिर चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार सड़क किनारे खड़े वाहनो को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने को नैनीताल पुलिस का अभियान जीआईसी खरादी मे फायर की टीम ने पढ़ाया अग्नि सुरक्षा का पाठ प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को मिले 34 एक्स-रे टेक्नीशियन पैसों की तंगी के चलते दोस्तों ने चुना था दोपहिया वाहन चुराकर उन्हे बेचने का धंधा

फरार चार वारंटी गिरफ्तार

  • Share
फरार चार वारंटी गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

09/12/2024


काठगोदाम-:  लंबे समय से फरार चल रहे 4 वारंटियों को आज काठगोदाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।


 वारंटियों, कुख्यात व फरार अभियुक्तो के खिलाफ जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज काठगोदाम पुलिस द्वारा थाने में 138 एनआई एक्ट व आबकारी अधिनियम में लंबे समय से फरार चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान 1. शंकर राम पुत्र मोहन राम निवासी- खाती जनरल स्टोर के पास जवाहर ज्योति दमुवाढुगा काठगोदाम जनपद नैनीताल, 2.प्रकाश चंद्र पुत्र टीकाराम निवासी- कुमाऊं कॉलोनी जवाहर ज्योति दमुवाढुगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल , 3.कैलाश मार्तोलिया पुत्र कालूराम निवासी हिमालयन स्कूल लाइन जवाहर ज्योति दमुवाढुगा नियर क्वींस पब्लिक स्कूल काठगोदाम जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया है। 
इसी के साथ पुलिस टीम द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम में फरार अभियुक्त सुरेश बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी गोकुल नगर दमुवाढुगा काठगोदाम जनपद नैनीताल को भी पकड़ा है।
Comments
comment
date
latest news
9 किलो से ज्यादा गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

9 किलो से ज्यादा गांजे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार