हरिद्वार: कल देर रात्रि थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत हरिद्वार पुलिस और ढोर डंगर चुराने वाले बदमाशों के बीच झबरेडा मंगलौर नहर पटरी में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश बोलर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेड़ी सहारनपुर के पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस के आला अधिकारी द्वारा मौका मुआयना कर रुड़की सिविल अस्पताल जाकर घायल की जानकारी ली गई। विस्तृत घटना की जाँच की जा रही है।
हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल
shikhrokiawaaz.com
06/15/2024
Comments
comment
date
latest news