डोईवाला-: कल बुधवार देर रात कोतवाली डोईवाला अंतर्गत केशवपुरी बस्ती में शराब पीकर हंगामा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
कल बुधवार को पुलिस द्वारा क्षेत्र में की जा रही गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को शराब पीकर हंगामा करते हुए देखा। जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को शांति भंग करने के तहत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की पहचान अमन पुत्र सेवाराम निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है।