रूडकी:जनपद हरिद्वार को नशे से मुक्त करने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की नरेन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों के पीछे मुखबिर सक्रिय कर सभी चौकी प्रभारी को कार्यवाही हेतु को निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में कल देर शाम भारत गिलास हाउस से आगे सोनाली नदी की तरफ जाने वाले रोड पर एक नशा तस्कर शहरोज पुत्र फिरोज निवासी ग्राम सालियर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार,को 17.13 ग्राम अवैध स्मैक व अवैध स्मैक को बेच कर कमाये 33 सौ रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।