मंगलौर-: उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को साकार करने को हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन में मंगलौर पुलिस द्वारा आज एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी करते हुए नशीली दवाईयां जब्त की है।
मंगलौर पुलिस व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र अंतर्गत स्थित नूर मेडिकल स्टोर में छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाईयां बेचने वाले एक अभियुक्त फरहान(19) पुत्र रहम ईलाही निवासी- मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में अर्थोडेक्स के 78 इन्जेक्शन (2 मिलीलीटर),मीडाजोलाम के 22 इजेक्शन (10 मिलीलीटर), क्लारडियापोक्साईड टाइफ्लूओपराजिन के 3365 टेबलेट व
ट्रामोजेल हाईड्रोक्साईड परेसिटामोल टेबलेट 39 नशीली दवाईयां बरामद की है।
पुलिस द्वारा स्टोर संचालक की तलाश की जा रही है।