पथरी:- थाना पथरी अंतर्गत ग्राम धनपुरा में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी माँ को घर उसके नाम करने को कहने पर जब माँ से उसकी बुरी आदतो के चलते इनकार किया तो गुस्से में कलयुगी बेटे ने अपनी माँ की फावड़े व डंडे मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज बुधवार को अभियुक्त को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया है।
कल मंगलवार को थाना पथरी पुलिस को ग्राम धनपुरा में एक युवक द्वारा अपनी मां की हत्या किए जाने की सूचना मिली जिसपर मौके पर पहुँची पुलिस को एक महिला का खून से सना शव बरामद हुआ। मामले में मृतका के पति सूरजभान ने अपने पुत्र सावन के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में प्राथमिक स्तर पर जांच में सामने आया कि अभियुक्त व उसकी माँ के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गयी थी जिसपर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया।
मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की धरपकड़ को लगातार उसके सम्भावित स्थलों पर दबिश देते हुए आज बुधवार को हत्यारोपी सावन को धनपुरा से दबोच लिया। अभियुक्त पेशे से मजदूर है व मात्र 9वीं पास है।
अभियुक्त ने बताया कि घर अपने नाम करने के लिए कहने पर उसका अपनी मां से झगड़ा हो गया था। विवाद के दौरान आरोपी की माँ ने जब अभियुक्त को उसकी नशे की आदतों और पूर्व में जेल जाने की वजह से घर उसके नाम करने से इनकार कर दिया तो आरोपी पुत्र ने गुस्से में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसे मृत समझ घर से भाग गया।
पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट बरामद कर ली है।