News :
आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम शिक्षा के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जरूरी: डॉ0 मुकुल कप्तान अक्षय कोंडे ने किया बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण,सुरक्षाबलों से की वार्ता आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई भी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास न करें:एसपी चमोली विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले 21 लोगों को सिखाया सबक

नशेड़ी कलयुगी बेटे ने फावड़े व डंडे से की माँ की हत्या

  • Share
नशेड़ी कलयुगी बेटे ने फावड़े व डंडे से की माँ की हत्या

shikhrokiawaaz.com

08/21/2024


पथरी:- थाना पथरी अंतर्गत ग्राम धनपुरा में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी माँ को घर उसके नाम करने को कहने पर जब माँ से उसकी बुरी आदतो के चलते इनकार किया तो गुस्से में कलयुगी बेटे ने अपनी माँ की फावड़े व डंडे मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज बुधवार को अभियुक्त को धनपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। 

कल मंगलवार को थाना पथरी पुलिस को ग्राम धनपुरा में एक युवक द्वारा अपनी मां की हत्या किए जाने की सूचना मिली जिसपर मौके पर पहुँची पुलिस को एक महिला का खून से सना शव बरामद हुआ। मामले में मृतका के पति सूरजभान ने अपने पुत्र सावन के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में प्राथमिक स्तर पर जांच में सामने आया कि अभियुक्त व उसकी माँ के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गयी थी जिसपर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया।

मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की धरपकड़ को लगातार उसके सम्भावित स्थलों पर दबिश देते हुए आज बुधवार को हत्यारोपी सावन को धनपुरा से दबोच लिया। अभियुक्त पेशे से  मजदूर है व मात्र 9वीं पास है।

अभियुक्त ने बताया कि घर अपने नाम करने के लिए कहने पर उसका अपनी मां से झगड़ा हो गया था। विवाद के दौरान आरोपी की माँ ने जब अभियुक्त को उसकी नशे की आदतों और पूर्व में जेल जाने की वजह से घर उसके नाम करने से इनकार कर दिया तो आरोपी पुत्र ने गुस्से में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसे मृत समझ घर से भाग गया।

पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट बरामद कर ली है।
Comments
comment
date
latest news
राजनीतिक रंजिश के चलते चलाई गोली,1 गिरफ्तार

राजनीतिक रंजिश के चलते चलाई गोली,1 गिरफ्तार