News :
80 ग्राम हेरोइन के साथ कुख्यात नशा तस्कर चमकौर का साथी गिरफ्तार एसएसपी देहरादून ने बस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुँचकर जाना हाल जनपद पुलिस, एस0एस0बी0,आईटीबीपी, व अन्य सुरक्षा ऐजेन्सियों द्वारा आयोजित की गयी समन्वय बैठक 21.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर भाई-बहन गिरफ्तार आधी रात में सड़कों पर नशे में हुड़दंग करना दिल्ली,गाजियाबाद के युवको को पड़ा भारी, चालक गिरफ्तार 3 नशा तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 हज़ार का फरार हत्यारोपी गिरफ्तार आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश में होटल ढाबे इत्यादि की चेकिंग की गई मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था को लेकर डीएम बंसल ने की अधिकारियों संग बैठक राधा रतूड़ी बनी राज्य की मुख्य सूचना आयुक्त

नगर निकाय चुनाव में दून वासियो में दिखा उत्साह

  • Share
नगर निकाय चुनाव में दून वासियो में दिखा उत्साह

shikhrokiawaaz.com

01/23/2025


देहरादून-: आज राजधानी देहरादून में सुबह 8 बजे से ही सम्पूर्ण जनपद के 100 वार्डो व 7 नगर निकाय में चुनाव संपन्न करवाये जा रहे है जिसमे साढ़े सात लाख से अधिक मतदाता के बीच 385 पार्षद प्रत्याशी सहित कुल 813 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। ऐसे में लोकतंत्र में अपने मतदान की जिम्मेदारी व अधिकार का महत्व समझते राजधानी वासी सुबह 8 बजे से ही भारी संख्या में मतदान केंद्रों के बाहर अपने नाम मतदाता सूची में ढूंढने दिखे व लंबी कतार होने के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने को उत्साही नज़र आये। जिसके उपरान्त अपना वोट डालने के बाद मतदाताओ द्वारा मतदान स्थल से बाहर आकर अपनी खुशी भी व्यक्त की।

राजधानी वासी द्वारा आज पांचवे बार के नगर निगम चुनावो के लिए किए जा रहे मतदान में आज राजधानी में बढ़ चुके रिहायशी इलाकों, पुरानी समस्याओं के निराकरण सहित नए संसाधनों से गली मोहल्लों को सुसज्जित करने की जिम्मेदारियों व चुनौतियों को पूरा करने के लिए कुल 813 प्रत्याशी इस वक़्त राज्य के सबसे बड़े नगर निगम में अपनी किस्मत आजमा रहे है,जिसका फैसला 25 जनवरी को शाम होते होते आम जनता के सामने होगा। कांग्रेस, भाजपा जैसी प्रमुख प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच निर्दलीय प्रत्याशियों भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। वार्ड नंबर 85 मोथरोवाला में भी स्थानीय निवासी सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर अपने अपने नामो के लिए जुटते दिखाई दिए व मतदान केंद्रों के बाहर आकर मतदान करने की खुशी व्यक्त की।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकायों में 1282 वार्डो में 30लाख 29 हज़ार 28 ममतदाता पंजीकृत है जिसमे से 15 लाख 62 हज़ार 349 पुरुष व 14 लाख 66 हज़ार 151 महिला मतदाता है।
Comments
comment
date
latest news
रायवाला पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़,1 गिरफ्तार

रायवाला पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़,1 गिरफ्तार