देहरादून-: आज राजधानी देहरादून में सुबह 8 बजे से ही सम्पूर्ण जनपद के 100 वार्डो व 7 नगर निकाय में चुनाव संपन्न करवाये जा रहे है जिसमे साढ़े सात लाख से अधिक मतदाता के बीच 385 पार्षद प्रत्याशी सहित कुल 813 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। ऐसे में लोकतंत्र में अपने मतदान की जिम्मेदारी व अधिकार का महत्व समझते राजधानी वासी सुबह 8 बजे से ही भारी संख्या में मतदान केंद्रों के बाहर अपने नाम मतदाता सूची में ढूंढने दिखे व लंबी कतार होने के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने को उत्साही नज़र आये। जिसके उपरान्त अपना वोट डालने के बाद मतदाताओ द्वारा मतदान स्थल से बाहर आकर अपनी खुशी भी व्यक्त की।
राजधानी वासी द्वारा आज पांचवे बार के नगर निगम चुनावो के लिए किए जा रहे मतदान में आज राजधानी में बढ़ चुके रिहायशी इलाकों, पुरानी समस्याओं के निराकरण सहित नए संसाधनों से गली मोहल्लों को सुसज्जित करने की जिम्मेदारियों व चुनौतियों को पूरा करने के लिए कुल 813 प्रत्याशी इस वक़्त राज्य के सबसे बड़े नगर निगम में अपनी किस्मत आजमा रहे है,जिसका फैसला 25 जनवरी को शाम होते होते आम जनता के सामने होगा। कांग्रेस, भाजपा जैसी प्रमुख प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच निर्दलीय प्रत्याशियों भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। वार्ड नंबर 85 मोथरोवाला में भी स्थानीय निवासी सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर अपने अपने नामो के लिए जुटते दिखाई दिए व मतदान केंद्रों के बाहर आकर मतदान करने की खुशी व्यक्त की।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकायों में 1282 वार्डो में 30लाख 29 हज़ार 28 ममतदाता पंजीकृत है जिसमे से 15 लाख 62 हज़ार 349 पुरुष व 14 लाख 66 हज़ार 151 महिला मतदाता है।