News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

भारी बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर दून पुलिस

  • Share
भारी बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर दून पुलिस

shikhrokiawaaz.com

09/16/2025


देहरादून: जनपद में हो रही भारी बारिश को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह हर स्थिति पर खुद नजर बनाएं हुए है,वंही भारी बारिश के चलते सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा कल रात से ही लगातार नदी व नालों के किनारे तथा संवेदनशील स्थानों में भ्रमणशील रहते हुए लोगों को सतर्क किया जा रहा है तथा लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी जा रही है।
जानकारी हो कि भारी बारिश से कल देर रात सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में घरों के पास अचानक अत्यधिक पानी आने की सूचना पर पुलिस द्वारा एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
भारी बारिश के कारण देहरादून के कुछ स्थानों पर मार्गो के अवरुद्ध होने तथा जलभराव की सूचनाएं पुलिस को प्राप्त हुई है।
जिसमें रायपुर क्षेत्र में मालदेवता चौकी से आगे केशरवाला मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ने तथा तेज बहाव के कटाव से सड़क का लगभग सस्ता 70 -80 मीटर हिस्सा बह गया है, जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
इसके अतिरिक्त देहरादून मसूरी मार्ग कुठाल गेट के पास व कई अन्य स्थानों पर मलवा आने से अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा जेसीबी की सहायता से खुलवाया जा रहा है। देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से पुलिस द्वारा उक्त मार्ग पर यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए देहरादून से हरिद्वार की ओर आने व जाने वाले वाहनो को भानियावाला तथा नेपाली फार्म से डायवर्ट किया गया है।
भारी बारिश के चलते देहरादून में कुछ स्थानों पर जल भराव की सूचनाओं पर पुलिस द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है तथा संवेदनशील स्थानों से लोगो को हटाते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। 
Comments
comment
date
latest news
केदारनाथ धाम यात्रा के निरीक्षण पर पहुँचे एडीजी लॉ एंड आर्डर, हेलीपैड से लेकर पैदल यात्रा मार्ग का किया दौरा

केदारनाथ धाम यात्रा के निरीक्षण पर पहुँचे एडीजी लॉ एंड आर्डर, हेलीपैड से लेकर पैदल यात्रा मार्ग का किया दौरा