News :
ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 169 पुलिस कर्मी सम्मानित 3 बंद घरों में चोरी कर ढाई लाख के आभूषण चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद नशे के खिलाफ कुमाऊं जोन में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 914 किलो से अधिक नशा किया नष्ट नीलकंठ कावंड़ यात्रा व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आईजी गढ़वाल ने की समीक्षा बैठक अमेरिकी नंबर से सरकारी अधिकारी बनकर 40 लाख की ठगी करने वाली महिला ठग गिरफ़्तार *सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल मुख्य कार्यालय का किया औचक निरीक्षण डोईवाला क्षेत्र में हुई नाबालिक बच्ची की मृत्यु के प्रकरण में पीड़ित परिवार से मिले एसएसपी 2 पेटी अंग्रेजी शराब संग 2 व्यक्ति गिरफ्तार 2 पेटी अंग्रेजी शराब संग 2 व्यक्ति गिरफ्तार 2 पेटी अंग्रेजी शराब संग 2 व्यक्ति गिरफ्तार

दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का किया खुलासा

  • Share
दून पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का किया खुलासा

shikhrokiawaaz.com

04/18/2025


देहरादून:पुलिस कप्तान अजय सिंह की सूचना पर दून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जनपद पुलिस ने आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा किया है।
जानकारी हो कि कल गुरुवार को एसएसपी देहरादून अजय सिंह को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मोहब्बेवाला में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचो में आंनलाईन सट्टे का कारोबार कर रहा है। 
उक्त प्राप्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा एस.ओ.जी. देहरादून व कोतवाली पटेलनगर की टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन कर मोहब्बेवाला में दबिश दी गयी तो अभियुक्त अखिल बसंल पुत्र स्व0 सुभाष बंसल, निवासी मोहब्बेवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून,को प्रतिबन्धित गो एक्सचेंज एप्प के माध्यम से आईपीएल की मुम्बई तथा सनराईज हैदराबाद की क्रिकेट टीमो के मध्य चल रहे मैच मे आंन लाईन सट्टा खिलवाते हुये पाया गया।पुलिस द्वारा मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से 02 मोबाईल फोन, एक रजिस्टर बरामद किया गया। 
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बैक अकाउंट की जानकारी करने पर उसके एकाउण्ट में सट्टे से कमाये हुये 2 लाख रूपये जमा होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के बैक अकाउंट को फ्रीज करवाया गया।
अभियुक्त से बरामद रजिस्टर में सट्टे के करोबार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। 
अभियुक्त अखिल बंसल द्वारा गोएक्सचेंज नाम के एप्प में अपना आंनलाईन अकाउंट खोला है, जहाँ से वो पैसों में प्वाइंट खरीदता हैं तथा उन प्वाइंट के माध्यम से अलग-अलग छोटे सटोरियों व पंटर आदि से सट्टा खिलवाता हैं। अभियुक्त अपनी आईडी से गो एक्सचेंज का लिंक देकर अन्य लोगों से भी आईडी पासवर्ड बनवाते हैं। इसके बाद अपने प्वाइंट उनको पैसों में बेचते हैं। रूपयो का आदान प्रदान गूगल पे के माध्यम से करते हैं, मैच में जीती हुई धनराशि को वह जीतने वाले व्यक्ति को आंन लाईन वापस देता हैं। 
खरीदे गये पांइट के जरिये क्रिकेट मेैच में सट्टा खेला जाता है। सट्टा हर बांल पर, प्रत्येक ओवर पर , टीम कीे हार-जीत पर, नो बांल, व्हाइट बांल पर, फोर व सिक्स लगने पर तथा अन्य प्रकार से खेला जाता है।
Comments
comment
date
latest news
बर्फबारी के बाद आज निकली धूप ने दी राहत, मैदान में शीतलहर करेगी परेशान

बर्फबारी के बाद आज निकली धूप ने दी राहत, मैदान में शीतलहर करेगी परेशान