दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार

shikhrokiawaaz.com
08/02/2025
देहरादून:जनपद के पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदतन अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे,जिस क्रम में थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत एक अभियुक्त को जिला बदर किया गया।
जनपद के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त फिरोज(उम्र27) पुत्र काबुल हसन निवासी- बड़ा भारूवाला थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित मुकदमे दर्ज है, उक्त अभियुक्त को जिला बदर करने हेतु उसके विरूद्व धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रेषित की गयी थी तथा उक्त रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा अभियुक्त फिरोज में धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने सम्बन्धित आदेश निर्गत किये गये,जिसके क्रम में आज शनिवार को दून पुलिस द्वारा अभियुक्त फिरोज को जनपद की सीमा आशारोड़ी से बाहर थाना क्षेत्र जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया तथा 06 माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
Comments
comment
date
latest news