शातिर वाहन चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
08/10/2024
देहरादून:राजधानी में वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर शातिर चोर को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीती 9 जुलाई को शिकायतकर्ता अभय डिमरी पुत्र शिव प्रकाश डिमरी निवासी 10 भल्ला फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश देहरादून ने थाना क्लेमनटाउन पर एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि सुभाष नगर ओगलभट्ट माता मंदिर के पास से उनकी मोटरसाइकिल संख्या यूके14-1412 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।
उक्त चोरी की घटना को देखते हुए घटना के खुलासे हेतु
थाना क्लेमेंटाउन पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए घटना के संबंध में शिकायतकर्ता से पूछताछ कर जानकारी ली गयी साथ ही घटना में शामिल अभियुक्त की जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, इसी दौरान कल शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त आसिफ अंसारी(उम्र23)पुत्र जाकिर अंसारी निवासी ओगलभट्टा, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून,को मानव केंद्र के पास सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया।पुलिस को अभियुक्त के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Comments
comment
date
latest news