News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

दून पुलिस ने नकबजन बाज पति पत्नी को किया गिरफ्तार

  • Share
दून पुलिस ने नकबजन बाज पति पत्नी को किया गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

12/07/2024


देहरादून:राजधानी के नेहरू कालोनी व बसन्त विहार क्षेत्र में हुई नकबजन बाज को दून पुलिस ने पत्नी सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी हो कि बीती 24 नवम्बर को शिकायतकर्ता भगत सिंह रावत निवासी मकान नंबर 272 लाइन नंबर 3 सारथी बिहार नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी पर शिकायत दर्ज करवाई कि उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में खिड़की तोड़कर नगदी व कुछ सफेद धातु के सिक्के चोरी कर लिये हैं।
उक्त चोरी की घटना को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासे हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।
जिस क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिरों को अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 
इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा पूर्व में इस प्रकार नकबजनी की घटनाओं में सम्मिलित रहे अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा इस प्रकार के अपराधों में न्यायालय में तारीखों पर आए अभियुक्तों के बारे में जानकारियां जुटाई गई तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि गैर प्रान्त के कुछ नकबजन घटना की तारीख के आस-पास देहरादून कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे जो बंद घरों के नकबजनी को अंजाम देते हैं उक्त अभियुक्तों के संबंध जानकारी करने पर उनका सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर बरेली आदि जनपदों से पेशी में आना ज्ञात हुआ।
 जिस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए उक्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तो उनमे से एक नकबजन प्रमोद पाल(उम्र46)पुत्र नेक लाल पाल निवासी रहतुलियां थाना अंबाला जिला बरेली के कुछ समय पूर्व हरिद्वार तथा देहरादून क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली। 
जिसकी तलाश हेतु मुखबिर खास को मामूर किया गया मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त व अभियुक्त की पत्नी को  चोरी के नगदी व सामान के साथ अंबाला बरेली से गिरफ्तार किया गया। 
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त प्रमोद पाल पूर्व में देहरादून में बसंत विहार क्षेत्र में किराए पर रहता था तथा मजदूरी इत्यादि का कार्य करता था वर्ष 2017 तथा वर्ष 2020 में कैंट थाना क्षेत्र में अलग-अलग चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। 
जेल से छूटने के बाद अभियुक्त वापस अपने घर रहटुया जिला बरेली चला गया था तथा वहीं रह रहा था। वहां कोई काम-धंधा न मिलने के कारण पैसों की आर्थिक तंगी से गुजर रहा था,जिस पर 26 अक्टूबर को अभियुक्त घर से काम की तलाश में पुन:  देहरादून आ गया,  इस दौरान अभियुक्त द्वारा विजय पार्क बसंत विहार क्षेत्र में अक्टूबर माह में एक बंद घर में ताला तोड़कर वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा उसके बाद वापस अपने गावं चला गया।
एसएसपी देहरादून ने आगे बताया कि बीती 22 नवंबर को अभियुक्त पूर्व के मुकदमों में न्यायालय में तारीख पर वापस देहरादून आया था, किंतु पैसे खत्म हो जाने के कारण वह तारीख पर उपस्थित नहीं हुआ।अभियुक्त रेलवे स्टेशन पर उतरकर बसन्त विहार क्षेत्र में घूमते हुए बल्लूपुर से घंटाघर उसके बाद रिस्पना पुल तक गया,इस दौरान अभियुक्त द्वारा रिस्पना पुल के पास सारथी विहार में एक बन्द घर को चिन्हित किया तथा रात्रि में उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त घटना में प्राप्त नगदी तथा अन्य सामान को लेकर वापस अपने गांव चला गया। जहाँ उसके द्वारा घटना के बारे में अपनी पत्नी विमलेश(उम्र 42)पत्नी प्रमोद पाल  निवासी ग्राम रहदुईया थाना आवला जिला बरेली,को बताते हुए नगदी तथा सामान उसे दिया गया, जिसे अभियुक्त की पत्नी द्वारा छुपाया गया था।
Comments
comment
date
latest news
राजपुर रोड स्थित एलोरा बेकरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियो ने पाया आग में क़ाबू

राजपुर रोड स्थित एलोरा बेकरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियो ने पाया आग में क़ाबू