देहरादून:आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार चैकिंग अभियान कर रही है।अभियान चैकिंग के दौरान वाहन दिल्ली की गाड़ी से 30 लाख बरामद कर दून पुलिस को सफलता मिली है।
जिस क्रम में आज कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली नंबर के एक वाहन संख्या डीएल08-सीवाई-3191 में 5 लोगों द्वारा काफी मात्रा में नगदी ले जायी जा रही है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आनन्दम स्वीट शाॅप के उक्त वाहन को रोक कर वाहन सवार व्यक्तियों से जानकारी करने पर वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त वाहन से 02 अलग-अलग बैगों में कुल 30 लाख रू0 नगद बरामद हुए।जिसके सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर वो कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। बरामद कैश को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। जिनके द्वारा मौके पर आकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दून पुलिस ने दिल्ली की गाड़ी से 30 लाख रुपये बरामद किए
shikhrokiawaaz.com
02/28/2024
Comments
comment
date
latest news