News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • Share
ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता

shikhrokiawaaz.com

07/26/2025


देहरादून:"ऑपरेशन कालनेमि" के तहत दून पुलिस बड़ी सफलता हासिल हुई है,पुलिस ने अवैध रूप से धर्मांतरण प्रकरण में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज किया है,जिसके तार पाकिस्तान व दुबई से जुड़े हुए है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में बीती 18 जुलाई को रानीपोखरी निवासी ने थाना रानीपोखरी पर शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पुत्री उम्र 21जो पिछले कुछ समय से अजीब व्यवहार कर रही है,शक होने पर जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि कुछ मुस्लिम लडके व मुस्लिम लडकी जबरदस्ती उनकी बेटी को बहला फुसलाकर मुस्लिम बनाना चाहते हैं तथा उनकी बेटी को मुस्लिम बनाने के लिए पैसे व अन्य तरह के लालच दे रहे हैं, जिससे उनकी बेटी अजीब व्यवहार कर रही है,  उनकी बेटी को कुछ मुस्लिम लडके नाम अब्दुर रहमान निवासी सहसपुर देहरादून, अबु तालिब मुजफ्फरनगर, अयान दिल्ली, अमन दिल्ली, मुस्लिम महिला स्वेता निवासी गोवा पैसों का अन्य तरह का प्रलोभन देकर जबरदस्ती मुस्लिम बनाने का प्रयास कर रहे हैं तथा उनकी बेटी का ब्रेनवास करा रहे हैं तथा उन्हें शक है कि इसमें अन्य मुस्लिम पुरूष व अन्य मुस्लिम महिला सम्मिलित हो सकते हैं,पुलिस द्वारा तुरत मुकदमा दर्ज कर उक्त प्रकरण में एसपी देहात ऋषिकेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और सभी बिन्दुओं पर जांच करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई।
एसएसपी देहरादून ने आगे बताया कि पीडिता की काउंसलिग के दौरान ये तथ्य प्रकाश में आये कि उक्त मामले में केवल अंतरराज्यीय स्तर का न होकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है, साथ ही वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जनपद आगरा में प्रचलित धर्मांतरण के केस से भी जुडे हैं,इसके पश्चात आगरा पुलिस से सम्पर्क कर पीडिता द्वारा दी गई जानकारी को आगरा पुलिस के साथ शेयर किया गया।
उक्त प्रकरण अन्तर्राष्ट्रीय गैंग से जुडे होने तथा आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये कुछ अभियुक्तों की संलिप्तता जनपद देहरादून में चल रही विवेचना में भी होना पाया गया,उक्त दौराने विवेचना पाया गया कि जब पीडिता उर्फ मरियम नाबालिग थी तो फेस बुक के जरिये इसकी दोस्ती अबु तालिब पुत्र फारूखी निवासी किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से हुई जिसने इसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि इस्लाम अपनाने पर उसकी जिन्दगी बहुत अच्छी हो जायेगी, उक्त अबू तालिब द्वारा व्हाट्सएप पर पीडिता को कलमा भेजकर उसे पढवाकर बताया कि अब तुम मुस्लिम बन चुके हो और उसे मरियम नाम दिया गया उक्त अबू तालिब ने उसे अपने धनबाद झारखण्ड के दोस्त  अयान से सोशल मीडिया के जरिये मिलवाया और पीडिता को उसके घर से भगाकर अयान के साथ निकाह करने का षडयंत्र रचा,इसी के साथ उसने अपने परिचित हिन्दू धर्म से धर्मान्तरण कर मुस्लिम धर्म में आये 1. आयशा उर्फ कृष्णा (गोवा) 2. अब्दुर  रहमान उर्फ रूपेन्द्र प्रताप सिंह (सहसपुर) 3. अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह (दिल्ली) से सम्पर्क करवाया और आयशा उर्फ कृष्णा के माध्यम से पीडिता के धर्मान्तरण के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त की,आयशा ने अबुतालिब को पैसे देकर उसके माध्यम से पीडिता को आनलाईन कपडे भिजवाये तथा पीडिता को घर से भागने के लिए एक फोन व सिम उपलब्ध करवाया,अयान द्वारा पीडिता को एक वीडियो भेजकर पीडिता को बताया कि भेजे गये सिम से एक बार ओटीपी प्राप्त कर व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड करना है और उसके बाद फोन की बैटरी निकालकर फोन के 02 टुकडे कर फोन और बैटरी पानी से भरी बाल्टी में 02 दिन तक रखकर कूडे में फेंक देना है और जब तक वह सुरक्षित रूप से बाहर नहीं निकलती है (तालिब की भाषा में इसे रेस्क्यू कहते हैं ), केवल व्हाट्सएप से ही बात करनी है,पीडिता को रानीपोखरी से बाहर निकालने के लिए अब्दुर रहमान द्वारा भी लगातार सम्पर्क किया गया व तालिब व आयशा के सम्पर्क में रहकर रानीपोखरी तक कैब भी भेजी गई परन्तु पीडिता द्वारा अन्तिम समय पर घबराकर बाहर निकलने से इन्कार कर दिया गया। उक्त अभियुक्तों द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार पीडिता को सकुशल रूप से निकालकर दिल्ली में अब्दुल रहमान के घर सेफ हाउस में रखा जाना था बाद में मौका देखकर उसका धर्मान्तरण कराकर अयान से निकाह कराया जाना था।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि अब्दुल रहमान द्वारा इस कार्य के लिए एक अन्य पीडिता उर्फ सुमैया को भी प्रेरित किया गया था और उसके खाते में 25 हजार रूपये भी डाले थे,परन्तु काम न होने पर उसके द्वारा पैसे वापस मंगा लिये थे,पीडिता मरियम से जुडे उक्त मामले में गहनता से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि इससे जुडे एक मामले में देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र की एक अन्य लडकी उर्फ सुमैया भी इस मामले से जुडी है,जिससे मिलकर उसकी काउंसलिंग की गई और उसके घरवालों को इस सम्बन्ध में सूचित किया गया।
जिस क्रम में वादी अज्ञात द्वारा एक शिकायत थाना प्रेमनगर पर दर्ज कराई जिसमें उसकी बहन उर्फ सुमैया उम्र 28 वर्ष जो पढाई करने के लिए बरेली से देहरादून आई थी, को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर कुछ गैर हिन्दू लोगों के द्वारा धर्मान्तरण हेतु ब्रेनवाश किया गया और एक बडा गिरोह बनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए दबाव बना रहे हैं जिसमें आयशा उर्फ कृष्णा सहित अन्य लोग शामिल हैं, उक्त शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अब तक की पूछताछ में पाया गया है कि, 28 वर्षीय पीडिता उर्फ सुमैया जो मूल रूप से बरेली की रहने वाली है, प्रारम्भ से ही केन्द्रीय विधालय में पढी है और गणित में बीएससी की हुई है तथा पढाई में कुशाग्र है,कालेज के दौरान एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त है तथा बहुत अच्छी पेंटर भी है जिसने फाईन आर्टस में मास्टर डिग्री प्राप्त की है । उक्त पीडिता का अपने परिवारजनों से कुछ कारणवश तालमेल न होने के कारण बरेली की रहने वाली एक मुस्लिम युवती से दोस्ती हुई जिसने इसका विश्वास जीतकर धीरे-धीरे इस्लाम धर्म के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताकर और मुस्लिम साहित्य उपलब्ध करवाकर इसका सम्पर्क कश्मीर की एक युवती से कराया, जिसने इसे कुरान की तालीम ज़ूम एप के माध्यम से दी, कश्मीर के पुलवामा की रहने वाली कुरान की तालीम देने वाली उक्त युवती द्वारा इसे रमजान में कश्मीर भी बुलवाया गया और इसे प्रभावित करते हुए इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, इसी दौरान यह पीडिता कश्मीरी युवकों के सम्पर्क में भी सोशल मीडिया के माध्यम से आई, इन सभी लोगों ने मिलकर उसको धर्मान्तरण के लिए प्रेरित किया व देहरादून पढाई के दौरान पीडिता के द्वारा अपनी बनाई पेंटिंग के प्रचार व बिक्री के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया, क्योंकि वह इस दौरान देहरादून में वाल पेटिंग के काफी काम भी कर रही थी,पीडिता ने बताया कि उसने एक पाकिस्तानी एप्लीकेशन लूडो स्टार डाउनलोड किया और वह पाकिस्तानियों के साथ लूडो खेलने लगी। उसने यह भी बताया कि जब उन लोगों से उसकी चैट होने लगी और उन्हें लगने लगा कि मुझे इस्लाम में रूचि है तो उन्होंने पीड़िता का स्वागत ग्रुप में बहुत गर्मजोशी और एक सेलीब्रेटी के रूप में करते थे, जिससे पीड़िता को अच्छा लगता था और इस्लाम धर्म के लिए के लिए उसका झुकाव और ज्यादा बढ गया था,इसी दौरान पीडिता की बरेली की दोस्त ने वर्ष 2022 में इसे आनलाईन जूम पर कलमा पढाकर कहा कि अब तुम्हारा धर्मान्तरण हो चुका है और तुम्हें अब मुस्लिम रीति रिवाज से ही आगे की जिन्दगी गुजारनी है,इस दौरान लूडो खेलने के दौरान पीडिता की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले मौलवी तनवीर अहमद से हुई, जिसने पीडिता को निशुल्क कुरान पढाने का प्रस्ताव दिया,उक्त मौलवी आनलाईन कुरान की क्लास कई लोगों को देता था जिनमें भारत से भी कई लोग जुडे थे,लूडो खेलने के दौरान ही पीडिता की दोस्ती तहसीन नाम के पाकिस्तानी से हुई जो दुबई में नौकरी करता था तहसीन का एक दोस्त सुलेमान जो देहरादून का है, वह भी दुबई में ही नौकरी करता है । तहसीन के माध्यम से ही पीडिता की पहचान सुलेमान से हो गई।
चूंकि उत्तराखंड में सख्त धर्मांतरण कानून तथा यूसीसी लागू होने के कारण उनके द्वारा पकडे जाने के डर से पीडिता सुमैया को धर्मांतरण व निकाह के लिए दिल्ली बुलवाया गया था। उक्त लोगों में से मुख्य लोगों में (1) पूर्व में हिन्दू धर्म से धर्मान्तरित होने वाले अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह पुत्र अनवर शेख उर्फ प्रेमपाल सिंह पता म0नं0 126, गलीनं0 6, भगतविहार, करावलनगर जो अपने पुत्रों (2) अब्दुल रहीम व (3) अब्दुल्ला के साथ मिलकर पीडिता का आधार कार्ड अपने दिल्ली के पते पर बदलवाकर पीडिता का कनवर्जन प्रमाण पत्र दिल्ली से प्राप्त करने की तैयारी कर रहा था तथा अपने पुत्रों के साथ मिलकर नजदीकी आधार केन्द्र भेजकर पीडिता का पता बदलवा चुका था, वह पीडिता को देहरादून निवासी उसके हिन्दू मित्र को भी कन्वर्ट कराकर उसका निकाह कराने का प्रयास कर रहा था साथ ही धार्मिक कट्टरता फैलाने वाला साहित्य उपलब्ध कराने व धर्मान्तरण हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भूमिका की पुष्टि हुई है, पूर्व में हिन्दू धर्म से धर्मान्तरित होने वाले अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह उर्फ प्रताप उर्फ शम्भू पुत्र स्व०बदन सिंह निवासी मो०हुकुमतपुर, शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून (रानीपोखरी की एक पीडिता उर्फ मरियम को घर से निकालने के लिए प्रलोभन देने व अन्य तरह से प्रोत्साहित करने की भूमिका में पूर्व में हिन्दू धर्म से धर्मान्तरित होने वाली आयशा उर्फ कृष्णा पुत्री भजमन शाहू निवासी ओल्ड गोवा धार्मिक कट्टरता फैलाने वाला साहित्य उपलब्ध कराने व धर्मान्तरण हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भूमिका फोरेन्सिक साइन्स में ग्रेजुएट, सुलेमान पुत्र अहमद कादरी निवासी कांवली देहरादून हाल निवासी दुबई धर्मान्तरण हेतु आर्थिक सहायता प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध कराने की भूमिका तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध रूप से धन भिजवाने का नेटवर्क बनवाने की भूमिका सामने आई है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा विवेचना में पाया गया कि दोनों मामले एक ही गिरोह से जुडे हुए हैं, जिनके सम्बन्ध में कार्यवाही आगरा पुलिस द्वारा की जा रही है और आगरा पुलिस द्वारा धर्मान्तरण गिरोह से सम्बन्धित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा आगरा जाकर स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर गिरफ्तार लोगों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई, अब तक की विवेचना से प्रकाश में आये व पूर्व में ही आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों 1. अबु तालिब , 2.अब्दुल रहमान 3.अब्दुल रहीम, 4. अब्दुल्ला 5.अब्दुर रहमान 6.आयशा उर्फ कृष्णा को  न्यायालय से वारण्ट बी प्राप्त कर देहरादून लाया जायेगा तथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी व साथ ही अभियुक्त अयान व सुलेमान की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की जा रही है।
Comments
comment
date
latest news
राष्ट्रीय खेलो व बसन्त पंचमी को सकुशल सम्पन्न करवाने को लॉ एंड आर्डर को व्यवस्थित करने को एडीजी ने दिए आदेश, हरिद्वार का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय खेलो व बसन्त पंचमी को सकुशल सम्पन्न करवाने को लॉ एंड आर्डर को व्यवस्थित करने को एडीजी ने दिए आदेश, हरिद्वार का किया निरीक्षण