News :
सलियावाला जंगल के एक घर मे चल रहे कैसिनो में जुआ खेलते दिल्ली के युवा समेत 12 गिरफ्तार 309 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार परिवार से बिछुड़े 8 वर्षीय को पिता से मिलवाया 4 आईएएस, 2 पीसीएस समेत कुल 11 अधिकारियों का तबादला पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया जायजा रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार

नशे के आदी युवाओं को नई रोशनी में ला रही धरासू पुलिस

  • Share
नशे के आदी युवाओं को नई रोशनी में ला रही धरासू पुलिस

shikhrokiawaaz.com

03/04/2024


धरासू-: पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को नशे की जद में धकेलने को नशा तस्करो द्वारा हर कोशिश की जा रही है,जिसके खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी व उनकी टीम द्वारा न सिर्फ नशा का कारोबार करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है बल्कि नशे की गर्द में फंस चुके युवाओं को समाज की मुख्य धारा में पुनः शामिल करने को उनको लगातार कॉउंसिल कर उनकी समस्याओं को सकारात्मक दृष्टिकोण में बदल रहे है।

जिस क्रम में आज सोमवार को भी उत्तरकाशी अंतर्गत धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नशे के आदी हो चुके नवयुवकों को चिन्हित कर खुद से उन्हें कॉउंसिल कर रहे है।  धरासू* पर बुलवाकर काउंसलिंग की गई। उनके द्वारा युवकों को नशे के दुष्प्रभाव व उनसे होने वाले सामाजिक,मानसिक,आर्थिक व शारीरिक नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ जंग जीतने को एक बार पुनः शुरुआत करते हुए खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्चा में शामिल कर करियर पर ध्यान केंद्रित करने को प्रेरित किया।
Comments
comment
date
latest news
29 अगस्त को खेल विश्वविद्यालय शिलान्यास करने को खेल मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

29 अगस्त को खेल विश्वविद्यालय शिलान्यास करने को खेल मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र