धरासू-: पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को नशे की जद में धकेलने को नशा तस्करो द्वारा हर कोशिश की जा रही है,जिसके खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी व उनकी टीम द्वारा न सिर्फ नशा का कारोबार करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है बल्कि नशे की गर्द में फंस चुके युवाओं को समाज की मुख्य धारा में पुनः शामिल करने को उनको लगातार कॉउंसिल कर उनकी समस्याओं को सकारात्मक दृष्टिकोण में बदल रहे है।
जिस क्रम में आज सोमवार को भी उत्तरकाशी अंतर्गत धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नशे के आदी हो चुके नवयुवकों को चिन्हित कर खुद से उन्हें कॉउंसिल कर रहे है। धरासू* पर बुलवाकर काउंसलिंग की गई। उनके द्वारा युवकों को नशे के दुष्प्रभाव व उनसे होने वाले सामाजिक,मानसिक,आर्थिक व शारीरिक नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ जंग जीतने को एक बार पुनः शुरुआत करते हुए खेलकूद व व्यायाम को अपने दैनिक दिनचर्चा में शामिल कर करियर पर ध्यान केंद्रित करने को प्रेरित किया।