रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। मैदानी क्षेत्र में झमाझम बारिश तो पहाड़ी इलाक़ों में मौसम की पहले बर्फबारी होने की संभावना एकदम सटीक रही।
केदारनाथ धाम में भी मौसम की पहली बर्फबारी के बीच हज़ारो श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पूरी केदार घाटी ने श्रद्धालुओं को उत्साहित कर दिया। आज दोपहर के बाद केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते उत्तराखंड आने वाले सभी सैलानियों के लिए चेतावनी कि गई व सरकार ने दो दिन के लिए ट्रैकिंग रूट बंद कर दिए हैं।
