पुलिस कप्तान देहरादून ने किए कई दरोगाओं का तबादला
shikhrokiawaaz.com
07/15/2024
देहरादून:पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह ने कल देर रात एक इंस्पेक्टर सहित 27 दारोगाओं, व 20 एएसआई के ट्रांसफर किए है।
जिनमें निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी एसओजी नगर, शिशुपाल सिंह राणा को व.उ.नि.थाना सहसपुर,चंद्र शेखर सिंह को थानाध्यक्ष चकराता,भरत सिंह रावत को व.उ.नि.रायपुर, अमन चड्ढा को चौकी प्रभारी कुल्हाल,विनेश कुमार को कोतवाली ऋषिकेश, चिंतामणी मैठाणी को चौकी प्रभारी एम्स ऋषिकेश, शाहिल वशिष्ठ को चौकी प्रभारी खुडबुड़ा,रवि प्रसाद को चौकी प्रभारी नालापानी,वैभव गुप्ता को चौकी प्रभारी बाजार,सनोज कुमार को थाना प्रेमनगर, दीपक द्विवेदी को चौकी प्रभारी आराघर,राकेश पुंडीर को चौकी प्रभारी बाईपास,देवेश खुगसाल को चौकी प्रभारी आईएसबीटी,जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी लालतप्पर, प्रवीण पुंडीर को चौकी प्रभारी फब्बारा चौक, विजय प्रताप को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, अरुण असवाल को थाना नेहरू कालोनी,विकसित पंवार को कोतवाली नगर, मोहन सिंह नेगी को चौकी प्रभारी सर्किट हाउस, विनय मित्तल को चौकी प्रभारी हरबर्टपुर,कविंद्र राणा को चौकी प्रभारी आइडीपीएल ऋषिकेश, ज्योति प्रसाद उनियाल को थाना रायपुर, मिथुन कुमार को चौकी प्रभारी मयूर विहार, नीरज सिंह कठैत को चौकी प्रभारी सहिया चकराता, युद्धवीर सिंह को थाना नेहरु कालोनी,नवीन जुराल को पुलिस कार्यालय, ओमवीर को कोतवाली पटेलनगर, मुकेश कुमार को कोतवाली डोईवाला,विक्की टम्टा को कोतवाली नगर, शिवप्रसाद डबराल को कोतवाली ऋषिकेश, देवेन्द्र गुप्ता को थाना सेलाकुई,राजनारायण व्यास को थाना रायवाला, संदीप चौहान को कोतवाली डालनवाला,नरेंद कोठियाल को थाना नेहरुकॉलोनी,दिनेश राणा को कोतवाली ऋषिकेश, रवि कुमार को कोतवाली ऋषिकेश, विनोद कुमार को कोतवाली डोईवाला,मंगेश कुमार थाना सहसपुर, प्रकाश जीना कोतवाली नगर, राजाराम डोभाल कोतवाली नगर,हर्षमोहन थाना सिलाकुई, अ.उ.नि.गम्भीर सिंह को बसन्त विहार, अरविन्द कुमार को थाना सहसपुर, मदन बिष्ट को थाना राजपुर,महेंद्र सिंह नेगी कोतवाली पटेलनगर,महिला उ.नि. कुसुम पुरोहित को चौकी प्रभारी डिफेन्स कॉलोनी बनाया गया है।
Comments
comment
date
latest news