देहरादून-: पुलिस लाईन रुद्रपुर में हाल ही में सम्पन्न हुई 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय-वाहिनी पुलिस बॉडी बिन्डिंग प्रतियोगिता में देहरादून पुलिस में तैनात जवान नितिन चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल कर देहरादून पुलिस को गौरवांकित किया है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेता जवान ने आज मंगलवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
पुलिस कप्तान द्वारा जवान को उनकी जीत पर बधाई व प्रशंसा करते हुए भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिताओ के लिए दोगुने जोश से मेहनत करने व जीतने की शुभकामना की।