News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

डीडी न्यूज़ के नए अवतार पर छिड़ी बहस

  • Share
डीडी न्यूज़ के नए अवतार पर छिड़ी बहस

shikhrokiawaaz.com

04/21/2024



देश के सरकारी न्यूज़ चैनल डीडी न्यूज़ के रंग में परिवर्तन कर दिया गया है,और इसी के साथ वह पुराने लाल रंग की जगह अब आधिकारिक तौर पर नारंगी रंग का हो गया है। डीडी न्यूज के इस नए अवतार के साथ ही देश मे कई बड़े राजनेताओं व राजनैतिक पार्टियों के बीच सरकारी चैनल का कथित तौर पर 'भगवाकरण' किये जाने को लेकर बहस छिड़ गई है।

डीडी न्यूज़ द्वारा अपने इस नए अवतार की ट्विटर पर पुष्टि करते हुए अपने नए अवतार किन्तु वही पुरानी साख व मूल्य के साथ वापिस आने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके द्वारा नए न्यूज़ रूम व नए तरीके से खबरों के प्रसारण पर जोर दिया जाएगा, उनका पूरा ध्यान खबरों की सत्यता, उसकी प्रमाणिकता पर रहेगा न कि सनसनी पर। वहीं डीडी के इस नए लोगो के अनावरण पर प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने प्रसार भारती के इस नए अवतार को 'भगवाकरण' बताते हुए चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं इसके भगवाकरण को चिंता और अनुभव के साथ देख रहा हूं - यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार (प्रचार) भारती है। उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव के समय मे सरकारी चैनल का भगवाकरण करना आचार संहिता का उल्लंघन है और यह चैनल टैक्स देने वाले लोगो के पैसों से चलता है,उसे इन सब चीज़ों से दूर रखना चाहिए।

इसके विपरीत, द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक साक्षात्कार में, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि दूरदर्शन का यह निर्णय चैनल की ब्रांडिंग और दृश्य सौंदर्य पर आधारित था।द्विवेदी ने इस बात पर जोर दिया कि चैनल के समग्र स्वरूप और अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नया, चमकीला रंग चुना गया था। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि लोगो परिवर्तन एक व्यापक उन्नयन का हिस्सा था, जिसमें प्रकाश व्यवस्था और उपकरणों में सुधार शामिल था। यह कदम बदलते मीडिया परिदृश्य में आधुनिकीकरण और प्रासंगिक बने रहने के दूरदर्शन के प्रयासों को दर्शाता है। वहीं ममता बनर्जी द्वारा भी दूरदर्शन के नए अवतार पर चिंता व्यक्त की है।

 साल 1959 में शुरू हुए दूरदर्शन का प्रारंभ ब्लैक एंड वाइट न्यूज़ चैनल के रूप में हुआ था। वर्ष 1982 में ब्लैक एंड वाइट से जब दूरदर्शन को रंगीन में बदला गया तो उसका रंग नारंगी ही हुआ करता था जो वक़्त के साथ नीला,पीला व लाल किया गया,जिसे अब पुनः नारंगी रंग दिया गया है। कई लोगो द्वारा दूरदर्शन के इस नए अवतार को उसके पुराने अवतार में लौटने भर बताया है,व इसके 'भगवाकरण' जैसे शब्द को गलत बताया है।
Comments
comment
date
latest news
ऋण का बीमा होने के बावजूद मृतक के आश्रितों को परेशान कर रहे बैंक को डीएम ने किया सील, संपत्ति कुर्क

ऋण का बीमा होने के बावजूद मृतक के आश्रितों को परेशान कर रहे बैंक को डीएम ने किया सील, संपत्ति कुर्क