देहरादून-: प्रदेश में गतिमान चारधाम यात्रा 2024 में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है,ऐसे में श्रद्धालुओं के आगमन को हर पथ पर सुरक्षित व सुगम बनाये रखने को राजधानी देहरादून पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार अपने स्तर पर मजबूत तैयारी रखी जा रही है। जिस क्रम में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका व पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया।
दोनो अधिकारियों द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर यात्रियो के रूकने, उनके वाहनो की पार्किंग व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिकारियों द्वारा व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को अन्य जनपदों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्व निर्धारित संख्या में ही श्रद्वालुओ को यात्रा में आगे भेजने के निर्देश दिये गये,जिससे आने वाले समय मे आने वाले श्रद्धालुओं को व व्यवस्था बना रहे पुलिस बल को कठिनाई न आये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हरिद्वार तथा एसएसपी हरिद्वार भी मौजूद रहे।