News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुटे डीएम सविन बंसल

  • Share
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुटे डीएम सविन बंसल

shikhrokiawaaz.com

04/14/2025


देहरादून:जिलाधिकारी सविन बंसल जनपद के विकास के लिए निरंतर धरातल पर कार्य कर रहे हैं।जिस क्रम में जिला चिकित्सालय बल्ड बैंक निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में आटोमेटेड पार्किंग, कैंटीन का निर्माण कार्य भी अतिंम चरण में है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी सविन बंसल जनपद में स्वास्थ सेवाओं एवं जन सामान्य से संबंधित विषयों एवं समस्याओें पर गंभीर हैं।
जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है,जिसके परिणाम स्वरूप जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में धनराशि ₹ 142.91 लाख से ब्लड बैंक का निर्माण शुरू हो गया है।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग के साथ ही शासन तथा उच्च स्तर पर स्वयं समन्वय भी कर रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक,मिल जाएगा जिसका कार्य युद्धस्तर पर जारी है,जिसके परिणाम स्वरूप इसी वित्तीय वर्ष में जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक, मिलने की संभावना बढ गई है।
अब जिला चिकित्सालय का अपना ब्लड बैंक होगा,जिससे  जनमानस मरीजों आगंतुकों को रक्त की आवश्यकता होने पर भटकना नहीं पड़ेगा।
इसके साथ ही चिकित्सालय में जल्द ही डेडिकेटड ‘‘ रक्त गरूड़’’ इलैक्ट्रिक वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे तीमारदारों को ब्लड लेने को आवागमन में सुविधा होंगी। साथ ही एसएसएनसीयू की क्षमता भी डबल की जा रही है।

गौरतलब है को जिलाधिकारी बंसल पदभार ग्रहण करते ही जनमानस से जुड़े विषयों पर गंभीर होते हुए लोकसेवक के रूप जनमानस के उनके दायित्वों को निर्वहन करने में सदैव तत्पर रहे हैं।
उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने का कार्य कर रहे, चिकित्सालय में ब्लड बैंक निर्माण कार्यों से लेकर एसएसएनसीयू संचालित करना, चिकित्सालय में आशा घर, उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू संचालित करना, दुरस्थ क्षेत्र त्यूनी का चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे मशीन सहित रेडियोलॉलिस्ट की व्यवस्था, साहिया में स्वास्थ्य सेवा में सुधार, विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों हेतु निशुल्क भोजन, चिकित्सालयों दवाई कांउटर बढाने, प्रेमनगर में ओटी संचालन, साहिया में अल्ट्रायाउंड मशीन स्थापित करने तथा रोस्टरवार रेडियोलॉजिस्ट की डयूटी लगाने, जिला चिकित्सालय के एसएसएनसीयू तथा नारीनिकेतन के लिए डेडिकेटेड एम्बुलेंस आदि अनेक कार्य स्वास्थ्य क्षेत्र में किये है।
इसी के साथ डीएम सविन बंसल के निर्देश पर चिकित्सालय में आशाघर की सुविधा एवं दवाई के कांउटर पहले ही बढा दिए गए है, राज्य का पहला वैक्सिनेशन सेंटर जो पूरे सप्ताह वैक्सिनेशन की सुविधा देता है शुरू करवा दिया गया है।
Comments
comment
date
latest news
एसएसपी के निर्देश से स्टंटबाज़ों के सर से दून पुलिस ने उतारा स्टंट बाज़ी का भूत

एसएसपी के निर्देश से स्टंटबाज़ों के सर से दून पुलिस ने उतारा स्टंट बाज़ी का भूत