News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुटे डीएम सविन बंसल

  • Share
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में जुटे डीएम सविन बंसल

shikhrokiawaaz.com

04/14/2025


देहरादून:जिलाधिकारी सविन बंसल जनपद के विकास के लिए निरंतर धरातल पर कार्य कर रहे हैं।जिस क्रम में जिला चिकित्सालय बल्ड बैंक निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में आटोमेटेड पार्किंग, कैंटीन का निर्माण कार्य भी अतिंम चरण में है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी सविन बंसल जनपद में स्वास्थ सेवाओं एवं जन सामान्य से संबंधित विषयों एवं समस्याओें पर गंभीर हैं।
जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापित करना डीएम की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है,जिसके परिणाम स्वरूप जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में धनराशि ₹ 142.91 लाख से ब्लड बैंक का निर्माण शुरू हो गया है।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग के साथ ही शासन तथा उच्च स्तर पर स्वयं समन्वय भी कर रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक,मिल जाएगा जिसका कार्य युद्धस्तर पर जारी है,जिसके परिणाम स्वरूप इसी वित्तीय वर्ष में जिला चिकित्सालय को अपना ब्लड बैंक, मिलने की संभावना बढ गई है।
अब जिला चिकित्सालय का अपना ब्लड बैंक होगा,जिससे  जनमानस मरीजों आगंतुकों को रक्त की आवश्यकता होने पर भटकना नहीं पड़ेगा।
इसके साथ ही चिकित्सालय में जल्द ही डेडिकेटड ‘‘ रक्त गरूड़’’ इलैक्ट्रिक वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे तीमारदारों को ब्लड लेने को आवागमन में सुविधा होंगी। साथ ही एसएसएनसीयू की क्षमता भी डबल की जा रही है।

गौरतलब है को जिलाधिकारी बंसल पदभार ग्रहण करते ही जनमानस से जुड़े विषयों पर गंभीर होते हुए लोकसेवक के रूप जनमानस के उनके दायित्वों को निर्वहन करने में सदैव तत्पर रहे हैं।
उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने का कार्य कर रहे, चिकित्सालय में ब्लड बैंक निर्माण कार्यों से लेकर एसएसएनसीयू संचालित करना, चिकित्सालय में आशा घर, उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू संचालित करना, दुरस्थ क्षेत्र त्यूनी का चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड व एक्स-रे मशीन सहित रेडियोलॉलिस्ट की व्यवस्था, साहिया में स्वास्थ्य सेवा में सुधार, विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों हेतु निशुल्क भोजन, चिकित्सालयों दवाई कांउटर बढाने, प्रेमनगर में ओटी संचालन, साहिया में अल्ट्रायाउंड मशीन स्थापित करने तथा रोस्टरवार रेडियोलॉजिस्ट की डयूटी लगाने, जिला चिकित्सालय के एसएसएनसीयू तथा नारीनिकेतन के लिए डेडिकेटेड एम्बुलेंस आदि अनेक कार्य स्वास्थ्य क्षेत्र में किये है।
इसी के साथ डीएम सविन बंसल के निर्देश पर चिकित्सालय में आशाघर की सुविधा एवं दवाई के कांउटर पहले ही बढा दिए गए है, राज्य का पहला वैक्सिनेशन सेंटर जो पूरे सप्ताह वैक्सिनेशन की सुविधा देता है शुरू करवा दिया गया है।
Comments
comment
date
latest news
महिलाओं ने पुलिस कप्तान व उनकी टीम की कलाईयों पर रक्षा सूत्र मांगा सुरक्षा का तोहफा

महिलाओं ने पुलिस कप्तान व उनकी टीम की कलाईयों पर रक्षा सूत्र मांगा सुरक्षा का तोहफा