देहरादून-: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 के लिए किए गए मूल्यांकन एवं समग्र प्रदर्शन के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), देहरादून को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डीएलएसए देहरादून को यह सम्मान प्रभावी कार्यशैली, व्यापक जनसहभागिता, समयबद्ध सेवाओं, तथा न्याय तक समान पहुँच सुनिश्चित करने के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
26 नवंबर2025 को संविधान दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड गुहानाथन नरेंद्र द्वारा देहरादून
डीएलएसए को “बेस्ट डीएलएसए ऑफ द स्टेट” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी जिलों के वर्षभर में किए गए कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया, जिसमें देहरादून का प्रदर्शन सर्वोत्तम पाया गया। यह सम्मान जिला देहरादून के लिए गर्व का विषय है। सचिव द्वारा डीएलएसए को मिले इस सम्मान की वजह जिला जज के कुशल नेतृत्व तथा डीएलएसए देहरादून की समर्पित टीम की निरंतर मेहनत को बताया।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर डीएलएसए देहरादून को मिला प्रथम स्थान न केवल इस संस्था की उपलब्धि है, बल्कि यह देहरादून जिले की संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था, प्रशासनिक सहयोग, सामुदायिक भागीदारी और टीम के निरंतर प्रयासों की उपलब्धि है।