News :
सीओ बने 3 उपनिरीक्षकों के कंधों पर कप्तान अजय ने सजाए सितारे एम्बेलिश मिसेज इंडिया की हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट में महिलाओं ने बताई अपनी ग्लोइंग स्किन के राज मरीजों को उन्नत ईलाज देने की दिशा में बढ़े कदम, दून मेडिकल कॉलेज में स्थापित हुआ ईसीएमओ छात्र जीवन मे नैतिक,चरित्र शिक्षा सहित संस्कार भी रहे जीवित: गणेश जोशी पिथौरागढ़ पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में लगाई रात्रि चौपाल युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ मजबूत दीवार बनाने को खुद कोतवाली प्रभारी दे रहे शिक्षा पिथौरागढ़ पुलिस ने नशा व साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में बढ़ सकती है ठंड, आज बारिश-बर्फबारी की संभावना; गिरेगा पारा दून आदर्श शहर की तरह होगा विकसित, सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले टले, नए सिरे से जारी होगी एसओपी, फिर से मांगे जाएंगे आवेदन

डीजीपी पहुँचे रुद्रपुर, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति दर्शायी प्रतिबद्धता

  • Share
डीजीपी पहुँचे रुद्रपुर, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति दर्शायी प्रतिबद्धता

shikhrokiawaaz.com

09/28/2024


रुद्रपुर-: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार इन दिनों अपने कुमाऊं परिक्षेत्र भ्रमण पर है,जिस दौरान उनके द्वारा कुमाऊं जोन के सभी जनपदों का निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने सहित उक्त जनपदों में जनता-पुलिस सम्वाद को बेहतर बनाने, पुलिस इंफ्रास्ट्रक्टर को सहयोगी व कानून व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए उसे गुणवत्त बनाने की दिशा में पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया।

अपने भ्रमण कार्यक्रम में आज शनिवार को पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार जनपद उधमसिंह नगर पहुँचे, जहां उनके पुलिस लाईन रुद्रपुर में पहुँचने के साथ ही रुद्रपुर पुलिस की ओर से उन्हें गार्द की सलामी दी गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस लाईन में क्वार्टर गार्द, आरमरी, जिम और एमटी शाखा का भ्रमण कर उक्त सभी स्थानों पर नियमित रूप से साफ सफाई रखने को कहा। 
पुलिस महानिदेशक द्वारा इस दौरान पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। जनपद नियंत्रण कक्ष के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा शहर को कानून व सुरक्षा की निगरानी में रखने को 150 सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम का उद्घाटन भी किया। 

पुलिस महानिदेशक का कुमाऊं भ्रमण करने का एक मुख्य उद्देश्य कुमाऊं क्षेत्र के अलग अलग जनपदों की अलग अलग समस्याओं से वाकिफ होना व उक्त समस्याओं का वृत्तांत स्वयं जनता से सुनना है,जिसके चलते उनके द्वारा पिछले भ्रमण कार्यक्रमो की अनुसार ही रुद्रपुर में भी जनसमान्य से वार्ता की, जिसमे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा भी मौजूद रहे। स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ जनसंवाद के दौरान रुद्रपुर की जनता द्वारा उन्हें यातायात व्यवस्था, युवाओ में बढ़ते नशे, महिला सम्बन्धित अपराधों की समस्याओं से अवगत करवाया व पुलिस महानिदेशक द्वारा उक्त समस्याओं के प्रति आम जनता का क्या समाधान है उस दिशा में कार्य करते हुए उनके सुझाव भी आमंत्रित किये व उनपर चर्चा की।
इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने नागरिकों को सुनने के उपरान्त उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य करेगा। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों को जनता के सहयोग से सफल बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने आम जनता से आवाहन किया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में अपना भी सहयोग दे व अपील की कि नशे में लिप्त बच्चों की काउंसलिंग कर नशे के बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाई जा सकती है। जिस पर जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत कर सहमति व्यक्त की।
रुद्रपुर भ्रमण के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा पत्रकार जगत के लोगो से भी वार्ता कर गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने, फरार अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही को पुलिस की प्रतिबद्धता बताई।  महिला सुरक्षा के सम्बन्धी सवाल के जवाब में कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

उक्त कार्यक्रम के उपरान्त पुलिस महानिदेशक द्वारा 31वीं वाहिनी पीएसी प्रशासनिक परिसर के सभागार में 31पीएसी, 46पीएसी एवं आई0आर0बी0 प्रथम के अधिकारी/कर्मचारियों एवं 31पीएसी में प्रचलित हे0कानि0 (वरिष्ठता) पदोन्नति प्रशिक्षण में आये कर्मचारियों का सम्मेलन लिया और उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुना। उनके द्वारा सभी कर्मियों को उनकी समस्याओं का जल्द निवारण किये जाने का आश्वासन देते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएसी एक अनुशासित बल है जिसे हमेशा विषम/ आपात स्थिति के लिये तैयार रहना पड़ता है। इसके अतिरिक्त सेनानायकों को जवानों में बेहतर अनुशासन बनाए रखने का आवाहन किया।


रुद्रपुर पुलिस लाईन कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

▪️सी0ओ0  सितारगंज  बहादुर सिंह चौहान सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाने के संबंध में।
▪️चौकी प्रभारी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैम्प अरविंद बहुगुणा इंडसड बैंक के 13 करोड़ 51 लाख रुपए वापस लाने में। 
▪️कोतवाली रुद्रपुर से महिला उप निरीक्षक दीपा अधिकारी बाल अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर जेल भेजने में।
▪️सीसीटीएनएस से महिला आरक्षी डोली जोशी सीसीटीएनएस ने संबंधी ऑनलाइन कार्यों को बेहतर तरीके से करने में। 
▪️पी0आर0ओ0 ऑफिस से आरक्षी विक्रांत फरियादियों पीड़ितों को उच्च अधिकारियों से मिलवाने तथा सुनवाई कराने में।  
▪️फायर स्टेशन काशीपुर से फायरमैन रश्मि अग्निकांड में सतर्क रहकर अच्छी ड्यूटी करने में।
▪️साइबर सेल से महिला आरक्षी पूजा मेहरा एवं ज्योति चौधरी को इंडसड बैंक के 09 करोड़ रुपए वापस दिलाने में।
▪️डिजिटल वॉलिंटियर धर्मेंद्र तथा  नाजिम को सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले लोगों को सही जानकारी सोशल मीडिया में प्रेषित करने के लिए।
▪️ट्रैफिक वालंटियर जसप्रीत एवं श्री संदीप दुर्घटना में घायलों की मदद करने में।
Comments
comment
date
latest news
युवक की हत्या करने वाला अभियुक्त तमंचे संग गिरफ्तार

युवक की हत्या करने वाला अभियुक्त तमंचे संग गिरफ्तार