बद्रीनाथ:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को भगवान बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा का अंतिम पड़ाव चल रहा इसके बावजूद भी श्रद्धालु लगातार भगवान बद्री के दर्शन हेतु आ रहे है।
आपको बता दें कि आने वाली 17 नवम्बर यानी कि चार दिन बाद भगवान बद्रीनाथ कपाट बंद होंगे ऐसे में धाम में लगातार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने धाम के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर यात्रा को लेकर फीडबैक लिया और धाम में चल रहे विकास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री द्वारा धाम में मौजूद स्थानीय दुकानदारों से भेंट कर
उनका हाल जाना।
इसके साथ ही बदरीनाथ धाम व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए, बदरीनाथ धाम यात्रा सकुशल कराने और अच्छी व्यवस्था करने पर उन्हें धन्यवाद दिया।