देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को सहस्त्रधारा हैलीपोर्ट पर बने 'पैसेंजर्स टर्मिनल भवन' का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होने देहरादून-अल्मोड़ा हैलीकॉप्टर सेवा' का भी शुभारम्भ किया,इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हेली सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी व शुक्रवार से सेवा का विधिवत संचालन शुरू होगा।
इससे पहले देहरादून-अल्मोड़ा हैलीकॉप्टर सेवा' का दो अक्तूबर को सफल ट्रायल हो चुका है,वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेली सेवा के शुरू होने से सफर आसान होगा व मात्र एक घंटे में ही देहरादून से अल्मोड़ा की दूरी तय होगी साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी यह हेली सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून-अल्मोड़ा हैलीकॉप्टर सेवा का किया शुभारम्भ*
shikhrokiawaaz.com
10/10/2024
Comments
comment
date
latest news