देहरादून-: शासन द्वारा आज गुरुवार को राज्य के 5 आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है।
शासन की तरफ से कार्मिक व सतर्कता अनुभाग के संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल द्वारा आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल निकिता खंडेलवाल को उपाध्यक्ष-जिला विकास प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं अपर सचिव शहरी विकास विभाग गौरव कुमार को अपर सचिव-सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रान की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपीं है।
अपर सचिव पेयजल, गृह अपूर्वा पांडेय को निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी भी मिली है। सचिव गन्ना,चीनी व राज्य संपत्ति विभाग आईएएस रणवीर सिंह चौहान से शासन ने परियोजना नमामि गंगे का कार्यभार वापिस लेते हुए प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम विशाल मिश्रा को नमामि गंगे का परियोजना निदेशक भी बनाया गया है।