चमोली:जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने व उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में कल देर शाम थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा मंडल-गोपेश्वर के बीच चैकिंग के दौरान वाहन चालक दीवान सिंह(उम्र35)पुत्र कुंवर सिंह पंवार निवासी ग्राम धानी पोस्ट फाटा थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग को शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया,जिस क्रम में वाहन चालक को 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
बीती 1 जून से 30 जून तक थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा रैश ड्राइविंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर थाना गोपेश्वर द्वारा छह वाहनों को सीज किया गया है।