देहरादून-: शहर में बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी पुलिस टीम को सम्पूर्ण राजधानी में चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए थे जिसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक से लेकर क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि में अलग अलग बैरिकेडिंग पर चेकिंग कर रहे है।
जिस क्रम में आज रविवार को शहर से लेकर देहात क्षेत्रो के सभी थाना टीमो ने अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए
बिना नंबर प्लेट/दोषपूर्ण अथवा अपूर्ण नंबर प्लेट के साथ वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने कुल 250 से अधिक वाहनों के चालान किए गए तथा 60 वाहनों को सीज किया है।