देहरादून-: बिन सत्यापन के बाहरी राज्यो के लोगो को अपने घरों में किरायेदार बनाकर रखने वालों के खिलाफ कैंट पुलिस द्वारा आज क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में आज बुधवार को कैंट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत श्रीदेव सुमन नगर में बने मकानों में सत्यापन अभियान चलाया। उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कुल 43 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान कर कुल 4 लाख 30 हज़ार रूपये का जुर्माना वसूल किया।