पौड़ी-: जनपद पौड़ी में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगो के खिलाफ पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा कल रविवार को चलाये गए सत्यापन अभियान में 23 मकान मालिकों का किरायेदार का सत्यापन न करने पर चालान काटा।
कल रविवार को जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर घर-घर सत्यापन अभियान चलाकर 229 किरायेदार, 150 मजदूर, 22 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सत्यापन न करने वाले 23 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत प्रत्येक मकान मालिक के 10 हज़ार रुपये जुर्माना वसूल कुल 2 लाख 23 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्यवाही में कोटद्वार-10, लक्ष्मणझूला व श्रीनगर-08, पौड़ी-05 किये गए।