देहरादून-: आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने को खाने के प्रतिष्ठानो में गंदगी व अन्हाईजनीक तरीको से खाना बनाने वालों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान कल भी जारी रहा जिसके तहत दून पुलिस द्वारा कल रविवार को राजधानी के नगर व देहात क्षेत्र में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानो, होटलों, ढाबो में चेकिंग करते हुए कुल 418 प्रतिष्ठानो को चेक किया।
चेकिंग के तहत पुलिस बल द्वारा 418 में से 138 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में चालान किया।इस दौरान उक्त प्रतिष्ठानो में काम करने वाले 115 व्यक्तियों का सत्यापन न होने पर पुलिस द्वारा उन्हें कल देर रात ही उन्हें थाने लाकर उनका सत्यापन किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी दुकानों,होटलों में लगे हुए उनके सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी जायज़ा किया व होटल,रेस्टॉरेंट संचालकों को किचन एरिया में आवश्यक रूप से कैमरे लगाने का आवाहन किया गया।