रानीपोखरी-: राजधानी में यातायात व सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने के खिलाफ दून पुलिस द्वारा अभियान शुरू किया है,जिसमे आज रानीपोखरी पुलिस द्वारा आज एक कार्यवाही में सड़क मार्ग अवरुद्ध करने वाले 23 रेडी,फड़ वालो का चालान किया है।
आज शनिवार को थाना रानीपोखरी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोड किनारे रेडी व ठेली लगाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए जाखन नदी पुल एयरपोर्ट तिराहे के पास रोड के किनारे रेडी व ठेली लगाकर यातायात अवरुद्ध कर अतिक्रमण करने वालो को कई बार चेतावनी देने के बावजूद नियम विरुद्ध सड़क किनारे रेडी, ठेली लगाकर यातायात बाधित करने व सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले 23 ठेली, फड़ वालो का चालान काटा गया।