देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस के आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य स्थापना दिवस पर बिना प्रशासन से अनुमति लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने वाले बेरोजगार संगठन के युवाओं व पुलिस के बीच हाथीबड़कला में जमकर संघर्ष हुआ। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को मौके पर बैरिकेडिंग पर रोकने की कोशिश के दौरान बेरोजगार संगठन के युवाओं ने कानून व्यवस्था ठप करते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़कर सरकारी वाहनो को नुकसान पहुँचाया,जिसके खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा बॉबी पंवार, राम कंडवाल सहित कुल 25 प्रदर्शनकारी युवक-युवतियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट सहित अज्ञात 50 से 60 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शनिवार को राजधानी में स्थापना दिवस के मौके पर बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ता राम कण्डवाल के नेतृत्व में बॉबी पंवार सहित भारी संख्या में युवक युवतियां सड़क पर जमा हुए व आरक्षी के पदों पर उम्र में रियायत की सरकार से मांग को लेकर बिना प्रशासन की अनुमति के मुख्यमंत्री आवास कूच कर दिया। डालनवाला पुलिस को प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस बल ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया,जिससे नाराज़ संगठन के कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए व बैरिकेडिंग पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क के दोनो तरफ भारी जाम लग गया जिसमें बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, छोटे स्कूली बच्चे व एम्बुलेंस वाहन जाम में फंस गए।
डालनवाला पुलिस द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने,कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के खिलाफ 1- राम कंडवाल ,2- बॉबी पंवार,3- अखिल तोमर ,4- पीयूष जोशी ,5- विशाल चौहान ,6- सुरेश सिंह ,7- नितिन दत्त ,8- भूपेन्द्र कोरंगा ,9- जयपाल चौहान, 10- विनोद चौहान, 11- मोहित ,12- नीरज तिवारी, 13- कुसुम लता बौड़ाई, 14- सचिन पुरोहित, 15- संजय सिंह, 16- अरविन्द पंवार, 17- दिव्य चौहान, 18- डिम्पल नेगी, 19- विरेन्द्र चिरवान, 20-रेनू, 21- प्रियांशी, 22- बिट्टू वर्मा, 23- पूनम कैन्तुरा, 24-अभिषेक सिंह, 25- दीपक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने सहित प्रदर्शन के नाम पर सड़क पर उपद्रव करने पर 50-60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोतवाली डालनवाला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),190,126,121,132 एवं उत्तराखण्ड लोक सम्पति निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सरकारी परिक्षाओं की तैयारियों कर रहे सभी युवाओं से अपील की है कि राजनीति से प्रेरित होकर कुछ लोगो द्वारा युवाओं को सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के कार्य मे शामिल किया जा रहा है,जिससे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर वह युवा भविष्य में किसी भी सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने में असमर्थ होंगे। उन्होंने अपील की है कि युवा किसी भी इस प्रकार के बहकावे में न आये और अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रखने का कार्य करें।