News :
वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम शिक्षा के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जरूरी: डॉ0 मुकुल कप्तान अक्षय कोंडे ने किया बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण,सुरक्षाबलों से की वार्ता आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई भी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास न करें:एसपी चमोली विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले 21 लोगों को सिखाया सबक ख़राब मौसम के चलते केदारनाथ धाम यात्रा बाधित डीएम व कप्तान ने किया मतगणना स्थलों का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी द्वारा मतगणना केंद्रों का किया गया निरीक्षण सुनार की दुकान में महिला ने चुराई 2अंगूठियां, महिला दरोगा से अभियुक्त महिला ने की अभद्रता

चारधाम यात्रा को सरल,सुगम बनाने को जवानों को कमर कसने को कप्तान सरिता ने दिए निर्देश

  • Share
चारधाम यात्रा को सरल,सुगम बनाने को जवानों को कमर कसने को कप्तान सरिता ने दिए निर्देश

shikhrokiawaaz.com

04/12/2025


उत्तरकाशी-:  आज शनिवार को पुलिस कप्तान सरिता डोबाल द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मियों के साथ मासिक बैठक आयोजित की। जहां उनके द्वारा कर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी गयी व उनके निस्तारण को सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।

बैठक में कप्तान सरिता डोबाल द्वारा आगामी 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा 2025 के सुगम व व्यवस्थित संचालन हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना के अन्तर्गत किये जा कार्यों की समीक्षा करते हुये कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। सभी को यात्रा हेतु अधिक समर्पण के साथ ड्यूटी का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया गया। 

उनके द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा में ड्यूटी करना हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है, तीर्थयात्रियों को पूर्णतया सुगम तथा सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।  सभी जवान “अतिथि देवो भव” की थीम पर कार्य करेंगे, यात्रियों के साथ सौम्य एवं मृदु व्यवहार के साथ उनकी हर सम्भव मदद करेंगे। यात्रा ड्यूटी के दौरान लापरवाही को अक्ष्यम बताते हुये उनके द्वारा यात्रा की तैयारियों के इस अन्तिम चरण में यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं, पुलिस चौकियो पर व्यवस्थापन, यमुनोत्री पैदल मार्ग पर वैकल्पिक रास्ते पर सुरक्षा के समुचित उपाय, सीसीटीवी ग्रिड, पुलिस वैरियर्स, पार्किग्स व होल्डिंग प्वाइंट्स पर व्यवस्थायें/कार्ययोजना को समय से दुरुस्थ करने के निर्देश दिये गये।

सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी महोदया द्वारा गत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- हे0कानि0 महिपाल सिंह- कोतवाली मनेरी 
2- हे0कानि0 चन्द्र बल्लभ- थाना बड़कोट (मैन ऑफ द मन्थ)
3- हे0कानि0 संजय सिंह धनाई- थाना बड़कोट (मैन ऑफ द मन्थ)
4- कानि0 डोडी सिंह- थाना धरासू (मैन ऑफ द मन्थ)

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं/समन/वारण्ट/शिकायतों के निस्तारण हेतु अभियान चलाते हुये यात्रा शुरु होने से पूर्व त्वरित निस्तारण तथा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को लगातार जारी रखने के निर्देश दिये गये।  इस दौरान डीजीसी प्रवीन सिंह एवं सहायक अभियोजन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित विवेचकों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियन सहित अन्य प्रकरणों में विवेचनाओं में सुधार व पारदर्शिता लाने से सम्बन्धित जानकारी प्रदत्त की गयी।

मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, पुलिस अपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, सम्स्त कोतवाली, थाना व स्टेशन प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
comment
date
latest news
चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कप्तान  उत्तरकाशी ने की प्रेस वार्ता

चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कप्तान उत्तरकाशी ने की प्रेस वार्ता