सीओ चंबा ने किया कंडीसौड में नामांकन स्थल का निरीक्षण

shikhrokiawaaz.com
07/01/2025
टिहरी गढ़वाल:जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज मंगलवार को सीओ चंबा महेश लखेड़ा द्वारा कंडीसौड में नामांकन स्थल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
उनके द्वारा नामांकन स्थल स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल का भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन किया गया तथा बीडीओ व आरओ से मुलाकात कर नामांकन में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता की गई ।
इसके पश्चातथाना छाम पर चुनाव ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गई तथा चुनाव से संबंधित आदेश निर्देश दिए गए।
चंबा एसओ द्वारा भी अपने क्षेत्र के ब्लॉक में जाकर भ्रमण किया गया व प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी द्वारा नामांकन स्थल जिला पंचायत कार्यालय नई टिहरी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
Comments
comment
date
latest news