रूद्रप्रयागः विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष के लिए खुलने की तिथि शुक्रवार 10 मई को प्रात:सात बजे रखी गई है। जिसकी घोषणा बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश चंद्र गौड़ द्वारा की गई है। हर साल महा शिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकली जाती है।
हालांकि इसकी प्रक्रिया 5 मई से शुरू की जाएगी। 5 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरवनाथ जी की पूजा स़पन्न होगी जिसके बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति 6 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी विभिन्न पड़ावों से होकर 9 मई शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।