पिथौरागढ़: प्रदेश को नशा मुक्त देवभूमि बनाने हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे है जिस क्रम में पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के मार्गदर्शन में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ रात्रि चौपाल लगाकर जागरूक कार्यक्रम किया गया।
इस क्रम में प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़, चौकी प्रभारी ऐचोली व टीम द्वारा ग्राम चमाली में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों, साइबर क्राइम व अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
एसएचओ धारचुला व अन्य पुलिस बल द्वारा मल्लिकार्जुन इण्टर कालेज धारचुला में छात्र/छात्राओं को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। वही एसएचओ कोतवाली अस्कोट कुंवर सिंह रावत व टीम द्वारा पीपली, बगड़ीहाट आदि क्षेत्रों में जागरूकता गोष्ठियां आयोजित की गई। इन गोष्ठियों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को नशे के दुरुपयोग के बारे में जागरूक करना और इसके हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना था।