News :
मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बना बिटकॉइन के नाम पर 62.50 लाख की ठगी करने वाला तमिलनाडू से गिरफ्तार धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा:चौकी प्रभारी बद्रीनाथ प्रतिभागियों ने दिखाया मिस टैलेंटेड और मिस बॉलीवुड प्रतियोगिता में अपना हुनर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार भारी मात्रा में असलहो के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी बूढ़े दंपत्ति को न्याय दिला डीएम सविन बंसल ने पेश की कुशल प्रशासक की तस्वीर यमुना नदी के टापू पर फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी को एसटीएफ ने बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाके से किया गिरफ्तार सोनप्रयाग में स्लाइडिंग जोन में मलबा-पत्थर आने से केदारनाथ यात्रा हुई बाधित

भारी मात्रा में असलहो के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
भारी मात्रा में असलहो के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

07/03/2025


देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त छापेमारी में देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र से अवैध असलहो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि कल बुधवार को एसटीएफ उत्तराखंड को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना दी कि जनपद यवतमाल महाराष्ट्र के थाना यवतमाल सिटी मे आर्म्स एक्ट में 135 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसमें 2 शातिर वन्य जीव तस्करो की गिरफ्तारी की गई थी जिनसे एक- 22 कैलीबर की राइफल,   एक -177 कैलीबर एयर गन, एक- डबल बोर पोट गन,  एक -32 रिवाल्वर, एक- क्रॉसबो हंटिंग ट्रेजर ट्रिगर गार्ड के साथ , 05- कारतूस 12 बोर, 50- जिन्दा कारतूस , 85- जिंदा कारतूस,  0.22 कैलिबर के 90 जिंदा कारतूस, सीएआरटीएस 5AO.22 इन रिंफिरे लॉन्ग राइफल बॉल इंडियन गोला बारूद , स्टील और तांबे के 30 जिंदा कारतूस , 30 जिंदा कारतूस,एक- मिलिट्री रंग की बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुए थे, साथ ही अभियुक्तो से भारी मात्रा मे बरामद हुए अवैध असलहो के बारे मे पूछताछ से पता चला कि इस गैंग को ये सारे असलहे देहरादून के रहने वाले उनके गैंग के सदस्य कामरान अहमद द्वारा उपलब्ध कराए गए थे साथ ही पता चला कि इन असलहो का प्रयोग वन्य जीवों की शिकार करने के लिए प्रयोग किया जाता था।
एसएसपी एसटीएफ ने आगे बताया कि उक्त सूचना को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच द्वारा उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा किया गया।
जिस पर उनके द्वारा एक टीम का गठन कर त्वरित कार्यावाही के लिए निर्देश दिए गए थे,जिस पर उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा देहरादून मे कामरान अहमद की तस्दीक कर जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला कि अभियुक्त कामरान अहमद अंतर्राष्ट्रीय आर्म्स डीलर गैंग का सदस्य है जो एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे अपने गैंग के सदस्यों के साथ दो हजार अवैध कारतूस बरामदी मे आर्म्स एक्ट मे वर्ष 2022 मे दिल्ली के प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने से जेल जा चुका है ।
जिस क्रम में कल बुधवार को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वांछित अभियुक्त कामरान अहमद(उम्र30) पुत्र नईम अहमद निवासी बी-2/118 यमुना विहार दिल्ली हाल निवासी केशवकुंज देहरादून लेन न0 13सी टर्नर रोड़ थाना क्लेम्नटाउन देहरादून,से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त कामरान अहमद द्वारा अन्य देशों मे आने-जाने की जानकारी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिन पर एसटीएफ आगे कार्यावाही की योजना बना रही है । 

Comments
comment
date
latest news
चमोली पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाएं रखने का दिया सन्देश

चमोली पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाएं रखने का दिया सन्देश