डोईवाला-: जनपद देहरादून को नशा मुक्त बनाने को देहरादून पुलिस लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है,जिसके तहत कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा कल सोमवार को सौंग नदी पुल के पास एक अभियुक्त को 17.23 ग्राम स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
डोईवाला पुलिस द्वारा कल सोमवार को क्षेत्रान्तर्गत चलाये गए चेकिंग अभियान में अभियुक्त आलमनाथ(30) पुत्र गंगा राम नाथ को सफेद आल्टो संख्या यूके07 एच 3447 से 17.23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के पास से बरामद स्मैक की कीमत 5 लाख रुपये है।
अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली डोईवाला में धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है।