देहरादून:- आज शुक्रवार को पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा पुलिस लाईन में आयोजित शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया व सभी कर्मियों को फॉर्म में व एक्टिव बने रहने के लिए नियमित तौर पर परेड करने के आदेश दिए है।
इस दौरान पुलिस कप्तान अजय द्वारा पुलिस लाईन परिसर में साफ सफाई व्यवस्था का भी जायज़ा लिया व परिसर के साथ ही आसपास, मैदान,सड़क, रोड किनारे साफ सफाई रखने को कहा।
उनके द्वारा कर्मियों को नियमित रूप से आवासीय परिसर में फॉगिंग करवाने को कहा।इस दौरान वह पुलिस लाईन परिसर में मौजूद जवानों की बैरिकों, सीपीसी कैंटीन, आवासीय परिसर में भी पहुँचे, जहां उन्होंने कर्मियों को बैरक में रहने के दौरान कोई परेशानी होने के सवाल किए व उनकी समस्या जान अधिकारियों को उनकी समस्याओं का एक निर्धारित समय मे हल करने को कहा।
उनके द्वारा इस दौरान पुलिन लाईन में चल रहे निर्माण कार्याे का भी जायजा लिया व कार्यदायी संस्था के कर्मियों व पुलिस अधिकारी को जल्द से जल्द उक्त कार्यो को पूर्ण करवाने को कहा।