देहरादून-: जनपद पुलिस द्वारा राजधानी में नशे के खिलाफ शहरी क्षेत्रों से लेकर देहात क्षेत्रो में लगातार सक्रियता से अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में कल बुधवार को जनपद के अलग अलग क्षेत्रो में पुलिस द्वारा शराब ठेकों के बाहर, अन्य सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 453 व्यक्तियों को संबंधित थानों पर लाकर उनका पुलिस एक्ट में चालान किया।
पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही में 1 लाख 30 हज़ार 250 रुपये जुर्माना वसूल किया गया व सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की सख्त हिदायत दी।