News :
नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला नेपाल मूल का अभियुक्त गिरफ्तार बंद सड़को को जल्द से जल्द खोलने को अधिकारी करें कार्य : गणेश जोशी मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बना बिटकॉइन के नाम पर 62.50 लाख की ठगी करने वाला तमिलनाडू से गिरफ्तार धार्मिक स्थलों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा:चौकी प्रभारी बद्रीनाथ प्रतिभागियों ने दिखाया मिस टैलेंटेड और मिस बॉलीवुड प्रतियोगिता में अपना हुनर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार भारी मात्रा में असलहो के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार शासन ने 3 आईएएस अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी बूढ़े दंपत्ति को न्याय दिला डीएम सविन बंसल ने पेश की कुशल प्रशासक की तस्वीर यमुना नदी के टापू पर फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू

*फर्जी इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों से शिक्षक बना अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
*फर्जी इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों से शिक्षक बना अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

06/26/2025


रिखणीखाल-:  वर्ष 1993 में मृतक आश्रित के कोटे पर माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने संबंधी फर्जी प्रमाणपत्रों को शिक्षा विभाग में जमा कर शिक्षक पद पर नियुक्ति पाने वाले रिखणीखाल के एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।विभागीय जांच में भी शिक्षक के सभी दस्तावेज फर्जी होने की पुष्टि हुई है।


सनद हो कि बीती 31 मई को उप शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा रिखणीखाल के द्वारा रिखणीखाल थाना में तहरीर देते हुए दिनेश सिंह रावत निवासी-धूरा पेनो रिखणीखाल, हाल निवासी कोटद्वार के द्वारा फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस द्वारा मामले में धारा- 420/467/468/471 आई.पी.सी. में मुकदमा दर्ज किया गया।


पुलिस द्वारा मामले में छानबीन में करते हुए जानकारी हासिल की कि दिनेश रावत द्वारा 18 अक्टूबर 1993 को मृतक आश्रित के रूप में शिक्षक पद पर नियुक्त हुआ था। जांच में सामने आया कि अभियुक्त द्वारा वर्ष 1993 में जनता इंटर कॉलेज छज्जुपुर जनपद गाजियाबाद हापुड़ में माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रमाण पत्र से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने संबंधी प्रमाण कूटरचित दस्तावेजों को शिक्षा विभाग में जमा कराया गया था।

जांच में यह और जांच करने पर सामने आया कि दिनेश सिंह रावत द्वारा परीक्षा वर्ष 1993 मॆ माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाली कोई भी विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी और फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग में नौकरी प्राप्त की गई थी। वहीं विभागीय जांच में भी दिनेश सिंह रावत द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र विभाग में जमा कराने की पुष्टि की हुई है। 


 पुलिस टीम द्वारा दिनेश सिंह रावत के खिलाफ एकत्रित हुए सभी सबूतों के आधार पर आज गुरुवार को अभियुक्त को उसके घर  शिबूनगर, कोटद्वार से गिरफ्तार किया है।

Comments
comment
date
latest news
नशा मुक्ति अभियान के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाकर आमजनमानस को किया जागरुक

नशा मुक्ति अभियान के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाकर आमजनमानस को किया जागरुक